खेल
29-Apr-2024
...


शाम 7.30 से बजे शुरु होगा मैच लखनऊ (ईएमएस)। आईपीएल के 48 वें मुकाबले मे मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी। इस मैच में कप्तान केएल राहुल की लखनऊ टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी। अब तक टीम ने अपने पांच मुकाबले जीते हैं ओर वह 10 अंक लेकर पांचवे नंबर पर है। लखनऊ की टीम को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से हराया था। ऐसे में वह इस मैच से जीत की लय हासिल करना चाहेगी। टीम की ओर से बल्लेबाजी की कमान कप्तान केएल राहुल के अलावा क्विंटोन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन पर रहेगी। इन्हें हालांकि मुम्बई के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सावधान रहना होगा। सामने मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण है बुमराह के अलावा मुम्बई का कोई गेंदबाज इस सत्र में लय में नहीं दिखा है। इसका लाभ हालांकि लखनऊ को मिलेगा। गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ के पास रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर जैसे गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव अभी तक फिट नहीं हुए हैं। इसलिए वह इस मैच में भी नहीं खेलेंगे। स्पिनर बिश्नोई का प्रदर्शन भी अब तक अच्छा रहा है और उन्हें खेलना मुम्बई के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा। राहुल ने अभी तक वह इस सत्र में 144.27 की औसत से 378 रन बनाये हैं। वहीं टी20 विश्वकप के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पहली पसंद हैं। उनका स्ट्राइक रेट 160.60 रहा है जबकि राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन का 161.08 रहा है। ऐसे में राहुल की जगह पर सैमसन का दावा दूसरे विकेटकीपर के लिए पक्का नजर आ रहा है। इसी को देखते हुए राहुल के पास इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करने का अवसर रहेगा। दूसरी ओर मुंबई की बात करें तो टीम अंकतालिका में अभी लखनऊ से काफी पीछे है। मुम्बई की टीम नौवें स्थान पर है और अगर वह इस मैच में हारती है तो उसकी प्लेआफ की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी। इस मैच में भी मुम्बई की बल्लेबाजी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पर आधारित होगी। मुम्बई के कप्तान हार्दिक पंड्या अब तक इस सत्र में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में असफल रहे हैं। ऐसे में टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए पंड्या इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करना चाहेंगे। इस सत्र में उनकी कप्तानी की भी बेहद आलोचना हुई है। इस सत्र में अब तक राहुल का प्रदर्शन ठीक रहा है पर उनका स्ट्राइक रेट कम रहा है जिससे रनों की गति कम हो जाती है। पावरप्ले में लगी फील्डिंग पाबंदियों के बाद भी राहुल अभी तक किसी भी मैच में अभी तक तेजी से रन नहीं बना पाये हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य इस मैच में तेजी से रन बनाना रहेगा। ये मैच कुल मिलाकर रामांचक रहेगा। दोनो ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 : लखनऊ सुपर जाइंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। गिरजा/ईएमएस 29 अप्रैल 2024