राज्य
29-Apr-2024


जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान में कभी गर्मी अपने तेवर दिखाती है तो कभी बारिश व तेज हवाएं गर्मी पर पर्दा डाल देती है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। बादलों की ओट के बीच कई जिलों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ा। आज फिर से तापमान घटने के आसार हैं क्योंकि प्रदेश के उत्तरी और पूर्व जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है जिसकी वजह से राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन में सोमवार के लिए प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में बारिश की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। पवन सोनी/ईएमएस 29 अप्रैल 2024