राज्य
29-Apr-2024


पटना (ईएमएस)। पटना के धनरूआ थाना इलाके के चारपोखरा के नजदीक बीती रात अपराधियों के एक गिरोह ने ट्रक का टायर पंचर कर बदमाशों ने ट्रक के चालक को डरा कर घर वालों से ऑनलाइन पैसे मंगवाए और फिर खुद के खाते में ट्रांसफर करवा कर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने धनरूआ थाने में इस घटना की लिखित शिकायत की है। ट्रक चालक राकेश कुमार अपनी गाड़ी से गाड़ी में दाना लोड कर मुजफ्फरपुर से धनरूआ के रास्ते गया जा रहे थे। धनरूआ थाना के देवकली चारपोखरा गांव के नजदीक अचानक आधी रात को उनके ट्रक का टायर पंचर हो गया। टायर पंचर होने के बाद चालक राकेश कुमार गाड़ी से उतर कर टायर बनाने में जुट गए। इस बीच लगभग आधा दर्जन अपराधी उनके पास पहुंचे। अपराधियों ने राकेश कुमार को फोन करके ऑनलाइन पैसा मांगने का निर्देश दिया। जब राकेश ने ऑनलाइन पैसा मांगने से आनाकानी करना शुरू कर दिया। इस बीच अपराधियों द्वारा राकेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी गई। तब राकेश कुमार ने अपने परिजनों से गाड़ी बनवाने के लिए ऑनलाइन 30 हजार मांग कर अपराधियों को दिये। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की पुष्टि करते हुए मसौढ़ी अनुमंडल के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने आधी रात के वक्त गाड़ी का टायर पंचर करके जमकर लूटपाट की। पुलिस का मानना है कि लूट पाट करने वाले सभी लोगों ने हाफ पैंट पहन रखे थे। पुलिस का यह मानना है कि रात्रि के वक्त सड़क पर लूटपाट करने वाले लोगों द्वारा ही एक साजिश के तहत ट्रक का टायर कांटी के माध्यम से पंचर किया गया होगा। पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के लोगों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पवन सोनी/ईएमएस 29 अप्रैल 2024