राज्य
29-Apr-2024


पटना (ईएमएस)। कल 28 अप्रैल को महीने का अंतिम लग्न-मुहूर्त समाप्त हो गया। अब मई व जून में मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। ज्योतिष शास्त्र के विद्वान आचार्य राकेश झा ने बताया कि सोमवार को पूर्व दिशा में शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है। इसके बाद 6 मई को पश्चिम दिशा में गुरु ग्रह अस्त हो जायेगा। इसके बाद अब जुलाई से शादी-ब्याह का सिलसिला शुरू होगा। आचार्य राकेश झा ने कहा कि प्रमुख ग्रहों के अस्त या नीच होने की स्थिति में विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं होता है। जुलाई में शुक्र के उदय होने के बाद शादी-ब्याह का सिलसिला शुरू हो जाएगा। फिर 17 जुलाई को हरिशयन एकादशी के बाद से 4 महीने के लिए मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। विवाह संस्कार के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। वहीं उपनयन, मुंडन व भूमि पूजन, गृहप्रवेश आदि मांगलिक कार्य भी नहीं होंगे। खरमास के बाद शादी-ब्याह का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पवन सोनी/ईएमएस 29 अप्रैल 2024