व्यापार
29-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। निवेश कंपनी ओस्टर ग्लोबल ने 440 करोड़ रुपये के कोष का उपयोग देश में उभरते प्रौद्योगिकी आधारित नवाचारों तथा विभिन्न उभरते क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए करने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि ओस्टर इंडिया पिनेकल फंड (ओआईपीएफ) स्थापित उपभोग-संचालित क्षेत्रों और उभरते प्रौद्योगिकी-आधारित नवीन क्षेत्रों दोनों को समर्थन देना चाहता है। बयान में कहा गया ‎कि ओस्टर के 440 करोड़ रुपये के कोष का उपयोग आरंभिक (प्री-सीरीज ए, सीरीज ए), वृद्धि (सीरीज बी, सी) और अंतिम चरण (सीरीज डी के बाद) उद्यम पूंजी तथा निजी इक्विटी में निवेश के लिए किया जाएगा। ओस्टर ग्लोबल के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि इस कोष का उपयोग रणनीतिक रूप से भारत की उपभोग-संचालित वृद्धि को भुनाने के लिए किया जाएगा। सतीश मोरे/29अप्रेल ---