अंतर्राष्ट्रीय
29-Apr-2024
...


टोक्यो,(ईएमएस)। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एक्जिट पोल और संसदीय उपचुनाव के शुरुआती परिणामों में तीनों सीटों पर हारती दिख रही है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के लिए इस निराशाजनक चुनाव परिणाम को पिछले साल सामने आए भ्रष्टाचार से उसके तार कथित तौर पर जुड़े होने के कारण मतदाताओं द्वारा दी गई सजा के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि किशिदा की पार्टी के सत्ता से जाने की संभावना कम ही है। एलडीपी के महासचिव तोशमित्सू मोतेगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि परिणाम निराशाजनक हैं। हम इन परिणामों को स्वीकार करते हैं और जनता का विश्वास फिर से पाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लगातार चुनौतियों से निपटने और सुधार के अपने प्रयास कर रहे हैं। जापानी टीवी चैनलों के एक्जिट पोल के परिणामों के अनुसार मुख्य विपक्षी दल कांस्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान (सीडीपीजे) शिमाने, नागासाकी और टोक्यो सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। सीपीडीजे के नेता केंता इजुमी ने कहा कि उपचुनाव राजनीतिक सुधार के लिए थे। उन्होंने कहा कि देश में कई मतदाता है। जो इसी तरह की राय व्यक्त करते हैं। इजुमी ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ दल द्वारा किए जा रहे सुधार इतने धीमे हैं तो वह जल्द आम चुनाव कराने की मांग करेंगे। सिराज/ईएमएस 29अप्रैल24