अंतर्राष्ट्रीय
29-Apr-2024


न्यूयार्क(ईएमएस)। अमेरिका में इजरायल के खिलाफ और फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। अमेरिकी स्टूडेंट्स गाजा में नरसंहार के विरोध में सडक़ों पर उतरे हुए हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिका के लगभग 30 विश्वविद्यालयों में इजरायल के विरोध में प्रोटेस्ट हो रहे हैं। अब तक 900 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ताजा मामला हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी का है, जहां प्रदर्शनकारी छात्रों ने कैंपस परिसर में लगी जॉन हॉर्वर्ड की स्टैच्यू पर लगे अमेरिकी झंडे को हटाकर उसकी जगह फिलीस्तीन का झंडा लगा दिया। एक के बाद एक अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। हॉर्वर्ड के प्रवक्ता ने इस घटना को यूनिवर्सिटी पॉलिसी का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी, इंडियाना यूनिवर्सिटी, अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी सहित अमेरिका के लगभग 900 छात्रों को अरेस्ट किया गया है। विनोद उपाध्याय / 29 अप्रैल, 2024