खेल
29-Apr-2024


इन्दौर (ईएमएस)। गुजराती समाज की रात्र‍िकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा मंगलवार 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। गुजराती स्कूल के स्कीम नं. 54 स्थ‍ित परिसर में आयोजित यह स्पर्धा 5 मई तक चलेगी। गुजराती समाज, इन्दौर के अध्यक्ष प्रदीपकुमार शाह, उपाध्यक्ष एवं गैर शैक्षणिक समिति के चेयरमेन गोविंदभाई पटेल, महामंत्री पंकजभाई संघवी एवं कन्वीनर, स्पोर्ट्स कमेटी प्रकाशभाई जावीया ने बताया कि इस क्रिकेट स्पर्धा में 18 स्थानीय गुजराती समाजों की टीमें हिस्सा लेगी। यह स्पर्धा सिर्फ गुजराती सदस्य ही खेल सकते है। स्पर्धा नॉक आउट स्तर पर खेली जावेगी। जिसमें विजेता, उपविजेता टीम तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बेट्समेन, बॉलर, मेन ऑफ दि मैच इत्यादि के लिए नगद राशियॉं एवं ट्रॉफियॉं पुरस्कार स्वरूप रहेगी। स्पर्धा का शुभारंभ मंगलवार 30 अप्रैल को सायं 7 बजे स्कीम नं. 54 स्थ‍ित स्कूल के खेल मैदान पर निलेन्दुभाई दवे के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस मौके पर रमेशभाई सोनी विशेष अतिथ‍ि के रूप में उपस्थ‍ित रहेंगे। अध्यक्षता गोविंदभाई पटेल करेंगे। दर्शकों के लिए प्रतिदिन स्वल्पाहार की व्यवस्था समाज द्वारा की जावेगी। उमेश/पीएम/29 अप्रैल 2024