क्षेत्रीय
29-Apr-2024
...


मुरैना (ईएमएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषनी यादव सोमवार को मुरैना पहुंची। इस दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कंग्रेस के वचन पत्र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पांच न्यायों की गारंटी कांग्रेस इस बार देगी जिसमें युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याया शामिल होगा। इन्हीं न्यायों की गारंटी के साथ कांग्रेस पिछले 10 सालों से अधूरे पड़े विकास कार्यों की पूर्ति सत्ता में आकर करेगी। जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषनी यादव ने कांग्रेस कार्यालय मुरैना पर एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों से रूबरू होकर उन्होंने बताया कि भाजपा ने एनएसपी का काला कानून लाकर किसानों के हाथ काटने जैसा काम किया था। मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि स्वामी नाथन को भारत रत्न को दे दिया लेकिन उनका दिया हुआ फॉर्मूला कब लागू होगा। वहीं कांग्रेस जब सत्ता में आयेगी तो वह जातिगत गणना करवायेगी जिससे प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके। हमारा जो मेनीफेस्टो है वह जनता की भलाई के लिए ही है। आज चम्बल में पानी, रोजगार, सडक़ आदि की बहुत आवश्यकता है जिन्हें भाजपा सरकार नहीं दे सकी। हमारे जो न्याय के पांच स्तंभ हैं वह पूरी तरह से वर्तमान में देश के लोगों की स्थिति को देखकर बनाये गये हैं। जिसमें युवा न्याय के जरिये युवाओं को नौकरी व शिक्षित युवाओं को 1 लाख की अप्रेंटिसशिप देने का अधिकार, 30 लाख सरकारी नौकरियां देना, पेपर लीक से मुक्ति, युवा रोशन योजना के तहत 5 हजार करोड का स्टार्टअप फंड देना शामिल होगा। वहीं दूसरे न्याय में नारी न्याय शामिल होगा जिसमें महालक्ष्मी योजना कके तहत गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रूपये, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण, शक्ति का सम्मान योजना के तहत आशा, मिड डे मील और आंगनबाडी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी देने की पहल, महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक अधिकार-सहेली हर पंचायत में नियुक्त की जायेगी। वहीं कामकाजी महिलाओं के लिए दुगुने हॉस्टल सावित्री बाई फुले हॉस्टल योजना के तहत खोले जायेंगे। तीसरे न्याय में किसान न्याय शामिल होगा जिसमें किसानों की फसल का सही एमएसपी रेट दिया जायेगा, कर्ज काफी, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांस्टफर, उचित आयात निर्यात नीति व जीएसटी मुक्त खेती जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। वहीं चौथे न्याय के तहत श्रमिक न्याय आयेगा जिसमें श्रम का सम्मान योजना के तहत कम से कम दैनिक मजदूरी 400 की जायेगी, सबको स्वास्थ्य अधिकार की गारंटी, शहरी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा व सुरक्षित रोजगार शामिल होंगे। वहीं पांचवे न्याय के तहत हिस्सेदारी न्याय शामिल होगा जिसमें सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती की जायेगी, आरक्षण का हक 50 प्रतिशत हटकर एसटी ओबीसी व एससी को पूरा दिया जायेगा। जल जंगल जमीन का कानूनी हक, अपनी धरती अपना राज जैसी योजनाऐं लागू की जायेेंगी। इस अवसर पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक रविन्द्र भिडोसा, राजेन्द्र यादव, महापौर शारदा सोलंकी, सत्यपाल सिंह कुशवाह, विक्रमराज मुदगल, राम पाण्डे आदि उपस्थित थे। ईएमएस/मुकेश शर्मा/ 29 अप्रैल 2024