खेल
29-Apr-2024


:: हर्ष (102) व सागर (117) के बाद अनिल मौर्य (118*) ने भी ठोंका शतक :: :: सागर के ख‍िलाफ इन्दौर ने बनाई 1046 रनों की विजयी बढ़त :: इन्दौर (ईएमएस)। एम.वाय. मेमोरियल ट्रॉफी (सीनियर) इंटर डिवीजनल क्रिकेट स्पर्धा के चार दिवसीय फायनल मुकाबले में सागर सोलंकी (117) के शतक, करण तेहलानी (355*) के नाबाद तिहरे शतक व अनिल मौर्य (118*) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर इन्दौर ने तीसरे दिन खेल समाप्त‍ि तक 1155 रनों का जम्बो स्कोर खड़ा कर सागर संभाग के ख‍िलाफ पहली पारी में 1046 रनों की निर्णायक बढ़त बनाकर ख‍िताबी ट्रॉफी पर अपना नाम लिख दिया है। इसके पहले रविवार को दोहरा शतक जामाने वाले चंचल राठौर (282) मात्र 18 रनों से अपना तिहरा शतक चूक गए, जबकि हर्ष गवली (102) अपने शतक ठोंकने में सफल रहे। इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर इन्दौर ने पहले गेंदबाजी चुनी और उसके गेंदबाज आकाश राजावत (3 विकेट), पुनीत दाते व माधव तिवारी (2-2 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने सागर संभाग की पहली पारी पहले दिन ही 31 ओवर में 109 रनों पर धराशाही हो गयी थी। जवाब में इन्दौर ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन खेल समाप्त‍ि तक 241 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर 1155 रन बनाकर 1046 रनों की निर्णायक बढ़त हांसिल कर ली है। इन्दौर की ओर से दूसरे दिन 127 से आगे खेलते हुए चंचल राठौर बल्लेबाजी का उम्दा प्रदर्शन कर दोहरा शतक पूरा किया। हालांकि चंचल राठौर मात्र 18 रनों से तिहरा शतक चूक गये और 288 रन बनाकर आउट हुए। हर्ष गवली ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन उनका साथ दे रहे मिहिर हिरवानी मात्र 10 रनों से शतक चूक गये और 90 रन ही बना सके। दूसरे दिन खेल समाप्त‍ि तक इन्दौर ने 3 विकेट खोकर 692 रन बनाए और उस वक्त करण तेहलानी 144 व शुभम शर्मा 57 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन की शुरूआत निराशाजनक रही, शुभम शर्मा 65 रन पर अपना विकेट गवां बैठे। इसके बाद करण तेहलानी ने अपना दोहरा शतक पूरा किया और सागर सोलंकी ने भी बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए शतक ठोंक दिया। सागर सोलंकी 117 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद करण तेहलानी ने अनिल मौर्य के साथ तीसरे दिन खेल समाप्त‍ि तक न केवल अपना तिहरा शतक पूरा किया, बल्कि इन्दौर को 1155 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया और तीसरे दिन खेल समाप्त‍ि तक करण तेहलानी 355 व अनिल मौर्य 118 रन बनाकर खेल रहे थे। सागर के सागर शर्मा व अभिषेक चंद्रवंशी ने 2-2 विकेट लिये। उमेश/पीएम/29 अप्रैल 2024