राज्य
29-Apr-2024
...


इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद भाजपा के सामने मुख्य चुनौती खत्म हो गई। सोमवार को इन्दौर में कांग्रेस के अक्षय कांति बम सहित 9 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। अब 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें संजय सोलंकी, कमांडेंट अजीत सिंह, पवन कुमार, वसंत गहलोत, शंकर लालवानी (भाजपा), अभय जैन, अयाज अली, अर्जुन परिहार, अंकित गुप्ता, परमानंद तोलानी, एडवोकेट पंकज गुप्ता, मुदित चौरसिया, रवि सिरवेया व लविश खंडेलवाल शामिल है। :: सोमवार को इन प्रत्याश‍ियों ने नाम वापस लिए :: सोमवार को जिन प्रत्याश‍ियों ने नाम वापस लिए उनमें लीलाधर चौहान, सुनील अहिरवार, अक्षय बम, नासिर खान, दिलीप ठक्कर, भावना मंगेलिया, धर्मेन्द्र सिंह झाला, जयदेव परमार व विजय इंगले के नाम शामिल है। :: दो उम्मीदवारों ने जताई आपत्ति :: नामांकन फार्म वापसी की सूची में दो निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र झाला और दिलीप ठक्कर का नाम शामिल है। दोनों का दावा कि हमने नाम वापस नहीं लिया है। धर्मेंद्र झाला और दिलीप ठक्कर के प्रस्तावक ने कलेक्टर कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई है। उमेश/पीएम/29 अप्रैल 2024