राष्ट्रीय
30-Apr-2024
...


-कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? नई दिल्ली (ईएमएस)। पैरेंटस की कुछ आदतें बच्चों को बिगाडने के लिए जिम्मेदार होती है। चलिए हम आपको बताते हैं पैरेंट्स की उन आदतों के बारे में जो बच्चों का बर्ताव बिगाड़ सकती हैं। बच्चे अपने आसपास की हर चीज को बारीकी से देखते हैं। वहीं बच्चे अपने पैरेंट्स पर भी बहुत ध्यान देते हैं। अगर पैरेंट्स अपने बच्चे की भावनाओं को नजरअंदाज करते हैं तो या उनका गुस्सा होने पर बुरी तरह से पेश आते हैं तो बच्चे को लगता है कि मतलबी होना या हिंसा करना या चिल्लाना सही होता है। बच्चे की भावनाओं को नजरअंदाज न करें और उसे अपनी भावनाओं से निपटने का सही और हेल्दी तरीका बताएं। बच्चे उदाहरण से सीखते हैं और जब खुद पैरेंट्स दूसरों की इज्जत नहीं करते हैं तो बच्चे उन आदतों को अपना लेते हैं। चाहे आप पड़ोसी से बदतमीजी से बात करें या घर के किसी सदस्य से। बच्चा इन सब चीजों को सही मानकर अपना लेगा। आप बच्चे के सामने दूसरों को अच्छे से पेश आएं। बच्चों को चाहिए होता है कि उनकी उपस्थिति को भी महत्व दिया जाए और उनकी बातों को भी सुना जाए। लेकिन कई बार पैरेंट्स उनकी बातों पर गौर नहीं करते,न ही उन्हें महत्व देते हैं। ऐसे में बच्चे के अंदर हीन भावना आ जाती है। आप अपने घर का माहौल ऐसा करें की बच्चों का आत्मविश्वास और सम्मान बढ़े। कई बार बच्चे कोई गलती कर देते है और उसे स्वीकार भी कर लेते हैं। ऐसे में मां- बाप बच्चे को खूब फटकार लगते हैं तो बच्चे सच बोलने से कतराने लगते हैं। अगर आप चाहते की बच्चा आपको सब कुछ सच बताए तो पहले शांत होकर उनकी बात सुनें। इसके साथ ही उन्हें गलतियों से सीखने में मदद करें। बता दें कि पैरेंट्स बनाना कोई आसान काम नहीं है। बहुत सारी जिम्मेदारियां सिर पर आ जाती हैं। वहीं बच्चे चिकनी मिट्टी जैसे होते हैं, वो अपने पैरेंट्स को बहुत आब्जर्व करते हैं। वो जो करते हैं बच्चे, उससे तो सिखते ही हैं, साथ ही कई बार वो पैरेंट्स की किसी लापरवाही या आदत की वजह से भी बिगड़ जाते हैं। सुदामा/ईएमएस 30 अप्रैल 2024