राज्य
30-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात को लगभग नौ बजे नगर निगम की चलती हुई मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक तुरंत स्वीपिंग मशीन यानी ट्रक से बाहर आ गया जिससे उसकी जान बच गई। हादसा झाड़सा चौक के समीप दिल्ली की तरफ की लेन में हुआ, जिसके बाद एक्सप्रेस-वे पर लगभग सात से आठ किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। आग लगने की सूचना पर सेक्टर 29 दमकल केंद्र से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सेक्टर 29 दमकल केंद्र के दमकलकर्मी अर्जुन ने बताया कि रोड स्वीपिंग मशीन में लगी आग को लगभग 40 मिनट में पूरी तरह काबू पा लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/30/ अप्रैल /2024