राज्य
30-Apr-2024


सुपौल (ईएमएस)। बिहार के सुपौल जिले में रविवार रात बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कई बाराती घायल हो गए। इलाज के दौरान 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना एनएच 57 पर पिपरा खुर्द चौक की है। बताया गया है कि इस बारात के साथ डीजे गाड़ी भी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाराती और डीजे गाड़ी आ गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाइ हैं जिनकी पहचान सुमन कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 5 निवासी प्रकाश मंडल के पुत्र अमित कुमार की शादी बारात नारायणपुर गांव के लिए जा रही थी। बारात के साथ डीजे गाड़ी भी चल रही थी। बारात को सरायगढ से सिमराही की ओर जा रहे एक ट्रक ने एनएच 57 पर पिपरा खुर्द चौक के पास ओवरटेक करने दौरान डीजे गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुमन कुमार (14) पवन कुमार (11), चंदन कुमार (11), गौतम कुमार (15), शंकर कुमार (14) अभिषेक कुमार (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया। डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने सभी घायलों का इलाज किया। वहीं घटना में सुमन कुमार और पवन कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सुमन कुमार की मौत सदर अस्पताल सुपौल में हो गई। जबकि दूसरे भाई पवन कुमार की मौत दरभंगा में इलाज के दौरान हुई। घटना में घायल गौतम कुमार का इलाज सीएचसी भपटियाही के बाद नेपाल के विराटनगर में चल रहा है। वहीं घायल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है। घायल शंकर कुमार का इलाज दरभंगा में चल रहा है। वहीं अभिषेक कुमार का इलाज मधेपुरा में चल रहा है। घटना में ट्रक चालक यूपी मुरादाबाद के रवि कुमार (40) का इलाज सीएचसी भपटियाही में किया गया। भपटियाही पुलिस ने डीजे गाड़ी बीआर 50 जीए 8871 और ट्रक गाड़ी यूपी 21 सिटी 7726 को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में मौत हुई सुमन कुमार और पवन कुमार दोनों सगे भाई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पवन सोनी/ईएमएस 30 अप्रैल 2024