राज्य
30-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे से होने वाले नुकसान की भरपाई करने की कवायद शुरू हो गई है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के संगठन के पदाधिकारियों ने भी आप नेताओं से संपर्क साधने की शुरुआत की है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व चांदनी चौक क्षेत्र से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने सोमवार को इलाके के आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक की। इस मौके पर उन्होंने लवली के बयान की चर्चा किए बिना कहा कि आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच हुए समझौते में कोई दरार नहीं है। दोनों पार्टी के तमाम नेता इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मैदान में उतर चुके है। इस कारण हम सभी ने अपने लक्ष्य को साधने की दिशा में इधर-उधर न तो देखना है और न ही बातें सुननी है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार शुरू होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके ही नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में भी सभा व रोड शो करेंगे। उधर, उत्तर पूर्व दिल्ली क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने होर्डिंग्स व बैनरों, पोस्टरों व झंडों पर राहुल गांधी के फोटो के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल का भी फोटो लगाया है। उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए आप की उपलब्धियों का भी बखान करना शुरू किया है। लिहाजा उन्होंने अपना प्रचार अभियान पूरी तरह इंडिया गठबंधन को समर्पित कर दिया है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/30/ अप्रैल /2024