खेल
30-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। हार्दिक पंड्या के टी20 विश्वकप के लिए टीम चयन पर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि चयनकर्ता इसी शर्त पर पंड्या को शामिल करना चाहते हैं कि वह अच्छी गेंदबाजी करें। पिछले कुछ समय से पंड्या अपनी खराब फिटनेस और फार्म को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। आईपीएली में भी वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विफल रहे हैं। चयनकर्ताओं की नजर उनकी गेंदबाजी पर खास तौर पर है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी हार्दिक को लेकर चयनकर्ताओं की शर्त से सहमत हैं। भारत की तरफ से 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद भी उनके खाते में प्रति मैच 1 विकेट तक नहीं है। उन्होंने अब तक केवल 73 विकेट ही लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो वह प्रति मैच 30 रन भी नहीं बना पाए हैं। उनका औसत 25.43 का है, इस प्रकार अब तक खेले मैच में वह औसतन 25 रन ही बना पाए हैं। पंड्या ने अब तक 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। 9 मैच खेलने के बाद भी वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाये है। गेंदबाजी की बात करें तो 9 मैच के लिहाज से ओवर का कोटा 36 का होता है। हार्दिक ने 19 ओवर ही गेंदबाजी की है जिसमें सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए हैं। गिरजा/ईएमएस 30 अप्रैल 2024