राज्य
30-Apr-2024
...


बड़वानी (ईएमएस)। हम राजनीति देश बनाने के लिए करते है, लेकिन विरोधी दल आपसी वैमनष्यता, तुष्टिकरण व देश को तोड़ने के लिए करते है। हमारी पार्टी ने जो वादे किए उसे अक्षरसः पूरा किया यह भारतीय जनता पार्टी है। आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुओर विकास की राह पर अग्रसर है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की ख्याति बढ़ी है। उक्त बात ठाकरी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खरगौन-बड़वानी लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई तवज्जो नही मिलती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व हमे ध्यान से सुनता है, यह है मोदीजी का कमाल। कोरोना काल मे हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी ने बैंगलोर जाकर वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कोरोना का टीका तैयार करवाया, भारत की ताकत देखिए भारत के 140 करोड़ लोगों के अलावा 100 देशों को भी टिक लगवाया व देश को कोरोना की महामारी से उबारा। आज रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ी हुई है ऐसे में वहां फंसे भारत के नागरिकों और विद्यार्थियों को सफलता पूर्वक भारत लाया गया यह है आज के भारत की ताकत। वही कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार सिर्फ गरीबी हटाने का नारा देती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने करोड़ो लोगो को गरीबी से बाहर किया यह में नही कह रहा हूं बल्कि अंतरराष्ट्रीय आंकड़े बोल रहे है। आगे उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे आज उन्हें पूरा किया। राम लला हम आएंगे मन्दिर वही बनाएंगे का हम नारा लगाते थे लेकिन आज अयोध्या में भगवान श्री रामलला का भव्य व दिव्य मन्दिर बनवाया जिसकी प्राण प्रतिष्ठा हमारे प्रधानसेवक मोदीजी ने की और आने वाले समय मे रामराज्य की स्थापना होगी। हम कहते थे धारा 370 हटाएंगे और वो हमने करके दिखाया व मोदीजी के नेतृत्व में कश्मीर से कलंक की धारा 370 हटाई जिससे आज कश्मीर देश की मुख्य धारा के साथ जुड़कर विकास की राह पर अग्रसर है यह है आज का भारत। तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि हम हिन्दू मुश्लिम में भेद नही करते और हमारी सरकार ने तीन तलाक को समाप्त कर मुश्लिम माता बहनों को न्याय दिलवाया। हमारी सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव पर कार्य कर रही है तथा सभी राज्यो की विधानसभा व लोकसभा के चुनाव एक साथ हो ताकि देश का समय व खर्च बच सके। वही आज देश की सीमाओं को मजबूत कर पड़ोसी देशों को हमारी ताकत दिखाई है। अतः भारत के उज्ज्वल भविष्य व मजबूत राष्ट्र के लिए एक बार पुनः भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने का आव्हान किया। इस अवसर पर खरगौन-बड़वानी लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मे पिछले पांच वर्षों से आपकी सेवा कर रहा हूं और मेरे कार्यकाल में विगत पांच वर्षों में लोकसभा क्षेत्र में विकास के अनगिनत कार्य हुए है। ठीकरी को नगर परिषद का दर्जा मिला, ठीकरी से अंजड तक का स्टेट हाइवे रोड बनवाया व स्वस्थ, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अनेक कार्य हुए है साथ ही लोकसभा क्षेत्र के सभी शहरों व नगरों के बायपास की डीपीआर बनकर तैयार है जो आने वाले दिनों में काम शुरू हो जाएगा। निमाड में रेल का सपना पूरा करने के लिए इंदौर मनमाड रेलवे लाइन की भी स्वीकृति हो चुकी है। साथ ही हमारी सरकार ने अंजड को मनावर से जोड़ने हेतु नर्मदा नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जिससे दोनों नगरों के अलावा पूरे जिले का विकास होगा। मेने आपकी पांच साल सेवा की है आज शीर्ष नेतृत्व ने फिर मौका दिया है और यह चुनाव भारत और खरगौन लोकसभा क्षेत्र को विकासित बनाने के लिए है अतः मुझे आप सभी मतदाता आशीर्वाद दे। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि रक्षामंत्री दोपहर 3 बजे हेलीपैड पहुचे व 3:15 बजे सभास्थल पर पहुचे। इस अवसर पर संगठन सम्भाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष बड़वानी एवं खरगौन कमल नयन इंगले व राजेन्द्र राठौर, लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी, लोकसभा संयोजक बालकृष्ण पाटीदार, सहप्रभारी राजेन्द्र यादव, सहसंयोजक लोकेश शुक्ला, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, विधायक द्वय श्याम बरडे, राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वय बलवन्तसिंह पटेल व श्रीमती अनुबाई तंवर, जशवंत सिंह हाड़ा, आत्माराम पटेल, अंतर सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह दरबार, सुमित जायसवाल, प्रदेश सहमीडिया व सम्भाग मीडिया प्रभारी दीपक जैन आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन अजय यादव ने व आभार सुमित जायसवाल ने व्यक्त किया।