क्षेत्रीय
30-Apr-2024
...


एक के सिर में आये 56 टांके भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने भाई के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिये अपने दो साथियो के साथ मिलकर 2 युवकों पर कातिलाना हमला कर दिया। हमले में दोनो युवको को गंभीर चोंटे आई है, जिनमें एक के सिर में 56 टांके आए है। पुलिस के मुताबिक बरखेड़ी में रहने वाले 24 वर्षीय मछली कारोबारी अकबर पिता रईस खान ने बताया कि वह अपने दोस्त आजम के साथ रविवार को रात के समय चाय पीने किलोल पार्क गया था। तभी वहॉ आदतन बदमाश मुन्ना उर्फ मजिस्ट्रेट अपने दो साथी फैजल तथा मंसूर साथ वहॉ आ धमका। आरोपियों ने अकबर से गाली गलौच करते हुए उसे घेरकर मारपीट शुरू कर दी। जब उसके साथ मौजूद आजम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तब मुन्ना ने उसके सिर पर चाकू से वार कर दिए। इसके बाद अकबर के सिर और कंधे पर भी चाकू से हमला किया। आसपास मौजूद लोगों ने जैसै-तैसै बीच-बचाव किया जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बताया गया है कि घायल अकबर और आजम ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते साल बरखेड़ी पंप हाउस के पास मुन्ना के बड़े भाई यासीन की जमकर धुनाई करते हुए उसके सिर में चाकू मार दिया था। इसी का बदला लेने आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हमले में घायल आजम के सिर में 56 से अधिक टांके आए हैं। बदमाशो के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस उनकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि बदमाश मुन्ना उर्फ मजिस्ट्रेट शहर के कुख्यात गांजा तस्कर रईस उर्फ रेडियो का बेटा है। रईस को 90 किलो गांजा सहित क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। फरार बदमाश मुन्ना का बड़ा भाई यासीन उर्फ मजिस्ट्रेट भी शहर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जुनेद / 30 अप्रैल