क्षेत्रीय
30-Apr-2024
...


पकड़े गये बदमाशो में 431 स्थाई एवं 226 गिरफ्तारी वारंटी, 67 जमानतीय वारंटी धराये भोपाल(ईएमएस)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य को लेकर भोपाल पुलिस ने फरार अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ के लिये 29-30 अप्रैल की दरम्यानी रात को 14वी कॉम्बिंग गश्त करते हुए करीब 6 घंटे में 724 बदमाश गिरफ्तार किए है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 431 स्थाई एवं 226 गिरफ्तारी वारंटी, 67 जमानतीय वारंटी समेत कुल 724 फरार बदमाशों को पकड़ा गया है। इस कांबिग गश्त में शहर के चारों जोन के करीब 1 हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारियो को तैनात किया गया था। अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में 29-30 अप्रैल की रात कमिश्नर कार्यालय परिसर में सभी थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल, कमिश्नर कार्यालय स्टॉफ को टीम वर्क में कार्य करने तथा संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु ब्रीफ कर टीम बनाकर इलाको में रवाना किया गया था। टीम ने पूरी रात मुस्तैदी से कार्य करते हुए आरोपियों, वारंटियो की धरपकड़ की। इस दौरान सभी आला अधिकारी पूरी रात गश्त की मानिटरिंग करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन देते रहे। रात 11 बजे से शुरु हुई गश्त अलसुबह करीब 5 बजे तक की गई। केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 431 स्थाई वारंट एवं 226 गिरफ्तारी वारंट, 67 जमानतीय वारंट समेत 724 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही गुण्डा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। काम्बिंग गश्त के दौरान जोन-1 क्षेत्र में 144 स्थाई एवं 62 गिरफ्तारी वारंट, 7 जमानतीय वारंट समेत 213 वारंटी पर कार्यवाही की गयी। जोन-2 क्षेत्र में 70 स्थाई एवं 22 गिरफ्तारी वारंट, 35 जमानतीय वारंट समेत कुल 127 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं जोन-3 क्षेत्र में 127 स्थाई एवं 93 गिरफ्तारी वारंट, 8 जमानतीय वारंट समेत कुल 226 आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की गई। जोन-4 क्षेत्र में 90 स्थाई एवं 49 गिरफ्तारी वारंट, 17 जमानतीय वारंट समेत कुल 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह चारो जोन में कुल 431 स्थाई, 226 गिरफ्तारी एवं 67 जमानतीय वारंटी 724 बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गईl गौरतलब है कि भोपाल कमिश्नरेट में अब तक 13 बार गई कॉम्बिन्ग गश्त की गई है। जिसमें कुल-7014 स्थाई/गिरफ़्तारी/जमानतीय वारंटी किए जा चुके हैं। अफसरो का कहना है कि ऐसे अभियान से अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ बढ़ेगा। साथ ही चुनाव भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो सकेगा। शहर के सभी थानों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ की गई, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामलें का निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं। जुनेद / 30 अप्रैल