राज्य
30-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत श्रीमहाकाल मंदिर उज्जैन, उम्मीद कैंसर हॉस्पिटल इंदौर और हार्ट फुलनेस संस्थान रतलाम को सहयोग प्रदान किया। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिने श कुमार खारा ने महाकाल मंदिर परिसर उज्जैन में दो एलईडी स्क्रीन भक्तों के दर्शनार्थ सामाजिक सेवा बैंकिंग के अंतर्गत मंदिर प्रशासन को प्रदान की, जिसके माध्यम से भगवान महाकाल की पूजा आरती एवं गर्भगृह को लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा श्री खारा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली सामाजिक संस्था “उम्मीद हेल्थ और मेडिकेयर हॉस्पिटल” संस्था के प्रमुख डॉ. गौरव खंडेलवाल को कैंसर की जांच एवं रोकथाम के लिए एक चलित वाहन इकाई हेतु रुपया 95.00 लाख सामाजिक सेवा बैंकिंग के अंतर्गत प्रदान किया गया। जिसके तहत इंदौर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित और जरुरतमंदों को कैंसर रोकथाम और जांच की सुविधा प्रदान की जा सके। तत्पश्चात, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा हार्ट फुलनेस संस्थान को पर्यावरण के संरक्षण के लिए रतलाम में एक वृहद वृक्षारोपण प्रोजेक्ट के लिए रुपया 37.50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई। इस पहल से संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में मदद मिलेगी। 27 अप्रैल 2024 को इंदौर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री खाराने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सेवा बैंकिंग के अंतर्गत प्रमुखता से अपनी भागीदारी निभाता है। जिसके तहत स्वास्थ्य, प्रकृति संरक्षण एवं गरीबों के उत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान देता हैं।