खेल
30-Apr-2024
...


इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर के मलय सोमण ने विदिशा में 28 अप्रैल से शुरु मप्र राज्य मिनी-सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में 11 वर्ष बालक एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। इन्दौर के रिशान नांदेडकर 13 वर्ष बालक एकल और वेदांत सिंह तोमर 11 वर्ष बालक एकल में लगातार दो-दो वाकओवर पाकर तीसरे दौर में पहुंच गए है। सरताज अकादमी के मलय सोमण ने योग्यता चक्र के दूसरे दौर में बुरहानपुर के हिमांशु सोलंकी को 15-12, 15-7 से 16 मिनट में हराया। इन्दौर के अशांक मिश्रा, मुरैना के कार्तिकेय मुद्गल से 8-15, 8-15 से हार गए। 15 वर्ष बालक एकल में प्रग्यान सलुजा और पर्व जाटवा चौथे दौर में आए। मोहम्मद अजमीर बेग, भव्य चढोकर, आराध्य जायसवाल तीसरे दौर में हार गए। इन्दौर की खुशी मुस्किया, अनीट्टा बिनु और अर्ना उप्रित 15 वर्ष बालिका एकल के तीसरे दौर में आई। खुशी मुस्किया ने दूसरे दौर में इन्दौर की ही अर्ना बतरा को 14-15, 15-8, 15-4 से हराया। 13 वर्ष बालक एकल में मोहम्मद अजमीर बेग, सक्षम गुप्ता, अनवित गोयल और अर्निक जिंदल जीते। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2024