खेल
30-Apr-2024
...


:: सेंधवा के गेम चेंजर्स, शेषाद्रि स्टार्स, अग्रवाल समाज महू एवं अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब रहे विजेता :: इन्दौर (ईएमएस)। दूधिया रोशनी में छावनी टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल मैदान पर बने अस्थायी स्टेडियम पर श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे एपीएल सीजन -5 के रोमांचक मैचों का जादू अब पूरे समाज पर सिर चढ़कर बोलने लगा है। सोमवार 29 अप्रैल की रात को खेले गए ग्रुप सी के सुपर नॉक आउट लीग मैचेस में अनेक खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल ने बताया कि अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-5 में पहला मैच गेम चैंजर्स सेंधवा और अग्रोहा कुंज परिवार खंडवा रोड के बीच खेला गया, जिसमें मेहमान सेंधवा के गेम चेंजर्स ने शानदार विजयश्री हांसिल की। प्लेयर ऑफ द मैच मयंक गोयल रहे, जिन्होंने 22 बाल में 12 छक्कों और एक चौके की मदद से 81 बटोरे, वहीं गेंदबाजी में भी एक ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट चटका दिए। दूसरा मैच शेषाद्रि कालोनी स्टार्स और हेटराईज अग्र इलेवन के बीच खेला गया। यह मैच शेषाद्रि कालोनी स्टार्स ने जीता। प्लेयर ऑफ द मैच विक्की गर्ग रहे। जिन्होंने 14 बाल पर 4 छक्कों एवं एक चौके की मदद से 38 रन जुटाकर टीम को विजयश्री दिलाई। तीसरा मैच अग्रवाल समाज महू एवं अग्रसेन सेवा संगठन के बीच खेला गया, जिसमें महू की टीम विजेता रही। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सिद्धांत अग्रवाल के नाम रहा, जिन्होंने 11 बाल में 20 रन बटोरे और शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी उड़ाए। अंतिम मैच अग्रवाल यूथ क्लब एवं अग्रवाल फ्रैंड्स क्लब नवनीत गार्डन के बीच खेला गया। यह मैच अग्रवाल फ्रैंड्स क्लब ने जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अनमोल अग्रवाल रहे, जिन्होंने 20 बाल पर 3 छक्कों की मदद से 30 रन जुटाकर टीम को विजयश्री दिलाई। प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से पुष्पा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, राधा-राजेन्द्र अग्रवाल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, शीतल तोड़ीवाला, दीप्ति अग्रवाल, तृप्ति गोयल एवं अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, संदीप गोयल ऑटो, संतोष गोयल, रजत गर्ग सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। विजेताओं को हाथोंहाथ पुरस्कृत भी किया गया। :: आज के मुकाबले :: एपील सीजन -5 में अब तक हुए रोमांचक मुकाबलों के बाद 1 और 2 मई को प्री-क्वार्टर फायनल के मुकाबले खेले जाएंगे, 3 मई को क्वार्टर फायनल, 5 मई को सेमीफायनल और 5 मई को ही फायनल मैच खेले जाएंगे। इनमें शनिवार 4 मई को महिलाओं की टीमों के बीच रोचक मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला महिला महासभा महू एवं अहिल्या क्वींस के बीच दूसरा मुकाबला राधारानी चैंलेजर्स एवं अग्रसेन सेवा संगठन फाइटर्स के बीच होगा। चार मई को ही तृतीय और चतुर्थ विजेता के लिए तथा अंत में महिलाओं की टीमों के बीच फायनल मुकाबला होगा। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2024 संलग्न चित्र – इन्दौर। अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन-5 में विजेता टीम को पुरस्कृत करते समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।