खेल
30-Apr-2024
...


:: मैच में कुल दस विकेट लेकर आकाश राजावत रहे मैन ऑफ द मैच :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर संभाग ने एम.वाय. मेमोरियल ट्रॉफी पर आसानी से कब्जा कर लिया। होलकर स्टेडियम में खेले गए सीनियर वर्ग की इस अंतर संभागीय क्रिकेट स्पर्धा के फायनल में इन्दौर ने सागर संभाग को एक पारी और 841 रनों के बड़े अंतर से श‍िकस्त देकर यह खिताब जीता। सागर की 109 रनों की पहली पारी के जवाब में इन्दौर ने अपनी पहली पारी मैच के चौथे दिन 7 विकेट पर 1184 रनों पर घोष‍ित की। यह स्कोर म.प्र. क्रिकेट के इतिहास में ऐतिहासिक है। इस पारी में करण तेहलानी (361) ने तिहरा शतक और चंचल राठौर ने दोहरा शतक ठोंका, वहीं हर्ष गवली (102), सागर सोलंकी (117) व अनिल मौर्य (122*) ने भी शतक जड़ दिए। स्पर्धा में कुल 10 विकेट (पहली पारी में 3 व दूसरी में 7 विकेट) लेने वाले इन्दौर के आकाश राजावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। :: तिहरा शतक ठोंकने वाले करण 361 पर हुए आउट, अनिल 122 पर नाबाद लौटे :: पॉंच दिवसीय मुकाबले में मंगलवार को इन्दौर ने पॉंच विकेट पर 1155 रनों (करण 355* व अनिल मौर्य 118*) से आगले खेलते हुए चौथे दिन की शुरूआत की, करण तेहलानी अपने स्कोर में 6 रन ही जोड़ सके और 361 पर आउट हो गए, उन्हें अभ‍िषेक ने क्लीन बोल्ड किया। 484 गेंदों में उन्होने 26 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 361 रनों की त्रि-शतकीय पारी खेली। इसके बाद माधव तिवारी (19) भी जल्द पैवेलियन लौट गए, विनित की गेंद पर उनका कैच संजोग ने लपका। करीब 6 ओवर के खेल के बाद ही इन्दौर ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 1184 रन (ओवर 247) पर घोषित कर दी। कल के शतकवीर अनिल मौर्य 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होने अपनी पारी में 117 गेंदो का सामना किया और इस दौरान 12 चौके व दो छक्के जड़े। :: राजावत ने सागर की दूसरी पारी को 234 रनों पर समेटा :: लंच के बाद 1076 रनों की बढ़त को पाटने उतरी सागर संभाग की टीम ने इन्दौरी गेंदबाज आकाश राजावत के सामने दूसरी पारी में घुटने टेक दिए और देखते ही देखते 64.2 ओवर में पूरी टीम 234 रनों पर के मामूली स्कोर पर धराशाही हो गई। सहजदीप बत्रा ने 72 व त्रिपुरेश सिंह ने 39 रनों का योगदन दिया। अविरल सिंह 36 रन पर नाबाद रहे। पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले आकाश राजावत ने दूसरी पारी में 25 ओवर में 72 रन देकर 7 विकेट झटके, उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण एमपीसीए के सचिव संजीव राव के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर मैच पर्यवेक्षक नरेन्द्र बागथर‍िया व एमपीसीए की मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भी उपस्थ‍ित थे। प्रकाश/30 अप्रैल 2024