राज्य
01-May-2024
...


कोरबा (ईएमएस) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कटघोरा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में संभावित अल्पावधि प्रवास के दौरान आमसभा लेने आ रहे हैं। यहां पर वे क्या घोषणा करते हैं, इस पर मतदाताओं की दृष्टि लगी है। जानकारी के अनुसार वे 02 घोषणा कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं की संभावित अल्पावधि प्रवास के दौरान अमित शाह एक घोषणा तो पक्के तौर पर करेंगे। भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे का कद बड़ा करने संभवतः केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल करने की बात वे कर सकते हैं और उसके बाद क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी योजनाओं को कोरबा लोकसभा क्षेत्र में लाएंगी। अनुमान लगाया जा रहा हैं की दूसरी घोषणा के अंतर्गत बांगो बांध के निर्माण के लिए सदियों से निवासरत लोगों की सैकड़ों एकड़ जमीन ली गई थी लेकिन उन लोगों में से लगभग 45 भु-विस्थापतों की समस्याओं का निराकरण आज पर्यंत नहीं हो सका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगर इनके समस्याओं के निराकरण की घोषणा कर देते हैं तो कटघोरा, पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में बड़ा संदेश जाएगा। 01 मई / मित्तल