मनोरंजन
01-May-2024
...


-निर्देशक को लग रहा था] कहीं वो हमला न कर दें मुंबई (ईएमएस)। पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लेकर इम्तियाज अली की भी खूब प्रशंसा हो रही है। हाल ही में निर्देशक इम्तियाज अली ने फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ी कुछ खास बातों का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त सिंगर की पहली पत्नी से डर लग रहा था। इम्तियाज अली ने कहा, ‘चमकीला का पूरा परिवार स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद था। उनकी पहली पत्नी गुरमेल कौर थीं। वहां अमरजोत और चमकीला का बेटा जयमन चमकीला था। चमकीला की बेटियां भी वहां थीं। स्क्रीनिंग के दौरान अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी मेरे ठीक बगल में बैठी थी और मैं सोच रहा था कि फिल्म में कुछ संवेदनशील दृश्य हैं, तो वो मुझ पर हमला करें इससे पहले क्या मुझे पीछे हट जाना चाहिए’। चमकीला के किरदार को पर्दे पर दर्शाने के बारे में इम्तियाज अली कहते हैं, ‘मैंने चमकीला की छवि को व्हाइटवॉश नहीं किया है। मैंने उन्हें पर्दे पर वैसे ही पेश किया है जैसे वो हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसी चीजें की थीं जिन्हें आप जज कर सकते हैं, लेकिन मैंने उन सभी चीजों को वैसे ही छोड़ दिया था, जैसी वो हैं। इसका पूरा श्रेय उनके परिवार को जाता है कि उन्होंने मुझे चीजों को वैसे ही पेश करने की आजादी दी जैसी वो थीं’। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में चमकीला का मुख्य किरदार निभाया है और परिणीति चोपड़ा फिल्म में उनकी दूसरी पत्नी की भूमिका में नजर आई हैं। बता दें कि इम्तियाज अली की पिछली फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स की भी खूब वाहवाही मिली थी। सुदामा/ईएमएस 01 मई 2024