खेल
01-May-2024
...


इस सत्र में ये सिलसिला और आगे बढ़ा चेन्नई (ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बाद कप्तान पैट कमिंस ने टी20 प्रारुप पर निशाना साधा है। कमिंस ने कहा है कि टी20 क्रिकेट हमेशा से ही बल्लेबाजों के पक्ष में रहा है। आईपीएल के इस सत्र में बल्लेबाजों को कुछ ज्यादा ही सहायता मिल रही है। इसके पीछे आईपीएल के कुछ नियम ओर पिच हैं। कमिंस ने कहा कि इस सत्र में छह बार 250 से अधिक का स्कोर बन चुका है और 200 रन बनाकर भी आप हार सकते हैं। इससे पहले आईपीएल इतिहास में दो ही बार 250 से अधिक का स्कोर बना था। कमिंस ने कहा ,‘‘ टी20 हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है और इस सत्र में तो यह एक कदम और आगे चला गया हैं। अब हमारे पास गेंदबाजी के अधिक विकल्प नहीं है और ऐसे में आक्रामक बल्लेबाजी करके ही हमें जीत मिल सकती है। ’ आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.50 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ शामिल किया था। पिछले सीजन में एडन मारक्रम ने टीम की कप्तानी की थी पर इस नए सत्र में कमिंस को टीम की कप्तानी दी गयी है। उनकी टीम ने अब तक 9 में से 5 मुकाबले में जीत दर्ज की है और इस समय वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। गिरजा/ईएमएस 01 मई 2024