01-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा थाना इलाके में बीते दिनो 17 साल की नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये एम्स में भर्ती कराया था, जहॉ उपचार के दौरान बीती शाम नाबालिग ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार पुरानी बस्ती बागमुगलिया में रहने वाली सपना पिता राधेश्याम अलावा मूल रुप से नूरगंज जिला रायसेन की रहने वाली थी। उसके पिता राधेश्याम यहां परमार के खेत पर हाली का काम करते हैं। इसके चलते किशेरी का परिवार परमार के खेत पर ही रहता है। पिता ने पुलिस को बताया कि बीती 25 अप्रैल को सपना ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। बाद में उसे उल्टियां होने पर हादसे की जानकारी लगी। परिजन उसे इलाज के लिये एम्स लेकर पहुंचे। वहां पॉच दिन चले इलाज के बाद सपना की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची बागसेवनिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। घटनास्थल का गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का होने के कारण मर्ग जांच गोविंदपुरा पुलिस द्वारा की जाएगी। जॉच टीम का कहना है कि किशोरी की हालत नाजूक होने के कारण उसके मृत्यु पूर्व बयान दर्ज नहीं हो सके थे। जिसके कारण फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। जुनेद / 1 मई