01-May-2024
...


सीएम ने ने दिए एसआईटी गठित कर जांच के आदेश हॉस्टल वार्डन सहित तीन के खिलाफ धारा 376 और पॉस्को एक्ट की एफआईआर दर्ज पुलिसकर्मी पर लगे समझौता कराने के लिये दबाव बनाने के आरोप जीतू पटवारी ने बोला हमला, कहा मुख्यमंत्री जी क्या आप जागोगे भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना इलाके में बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नामी स्कूल के बोर्डिंग हॉस्टल में रह रही दूसरी क्लास में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची को दाल चावल में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद स्कूल के हॉस्टल में रेप किया गया। पुलिस ने हॉस्टल की वार्डन समेत तीन अन्य के खिलाफ 376 और पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता कारोबारी हैं, और मां ग्रहणी। रविवार को बच्ची ने वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान रोते हुए बताया की उसके प्राइवेट पार्ट में ब्लीडिंग हुई है। बेटी से ब्लीडिंग की बात सुनने के बाद बच्ची की मां सोमवार को उससे मिलने हॉस्टल पहुंची और बाहर लाकर उससे बातचीत की तब मासूम ने रोते हुए बताया कि चार-पांच दिन पहले शाम को उसने दाल-चावल खाए थे। बाद में हॉस्टल की वार्डन ने उसे दोबारा दाल-चावल खिलाए थे। रात में जब उसकी नींद खुली तो वह अपने कमरे और बिस्तर पर नहीं थी। एक दाढ़ी वाले अंकल उसके साथ गलत काम कर रहे थे। पास में खड़े अंकल बोल रहे थे, कि मोदी सर, बच्ची को होश आ गया है। उसकी बात सुनकर गलत काम करने वाले अंकल ने मेरी आंख पर हाथ रख दिया। पेट में दर्द होने और प्राइवेट पार्ट से ब्लड आने से मासूम फिर से बेहोश हो गई। अगली सुबह जब बच्ची को होश आया तब वो अपने पलंग पर सो रही थी, उसके पेट में दर्द हो रहा था। बच्ची ने जब माँ से बात करने की ज़िद की तब वार्डन ने बात नही कराई। बच्ची को आरोपियों ने किसी को कुछ ना बताने के लिए धमकी भी दी। रविवार को जब बच्ची ने वीडियो कॉल पर मां को प्राइवेट पार्ट से ब्लडिंग की बात बताई तब वार्डन ने बच्ची से फोन छीनकर स्विच ऑफ कर दिया। बेटी की आपबीती सुनकर मॉ के पैरो तले जमीन निकल गई। वह उसे अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि, बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसके कारण उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लडिंग हुई और सूजन आ गई है। सनसनीखेज घटना में पुलिस ने तीन लोगों अज्ञात आरोपियो के खिलाफ 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। * सीएम ने दिये एसआईटी से जॉच कराये जाने के आदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। यह मिसरोद एसीपी रजनीश कश्यप की अध्यक्षता में काम करेगी। मिसरोद टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया और एसआई श्वेता शर्मा एसआईटी के सदस्य हैं। * राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस सनसनीखेज घटना में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस को नोटिस जारी कर घटना पर 5 दिन में जवाब मांगा है। आयोग की टीम जांच करने स्कूल भी पहुंची। * पीसीवी चीफ जीतू पटवारी ने बोला हमला किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, गृहमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा नेताओं ने झाबुआ के जोबट में रेप किया। भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है। क्या आप जागोगे। जीतू ने कहा की मोहन यादव जी आप ऐसे मामले होने के बाद भी कैसे मुस्कुरा लेते हो। * हॉस्टल के सीसीटीवी का डीवीआर जब्त मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि होने पर मिसरोद पुलिस ने मंगलवार देर रात तीन अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है। पुलिस किशोरी से आरोपियो की शिनाख्त भी करायेगी। * स्कूल संचालिका ने आरोपो को बेबुनियाद बताया प्रकरण को लेकर स्कूल संचालिका प्रियंका मोदी ने सभी आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए इसकी अच्छे से जांच किये जाने की बात कही है। उनका कहना है कि यहां के सारे डॉक्यूमेंट और कैमरे को चैक किया गया है, और हमने अपने बयान सहित सारी चीजे पुलिस को उसी समय बता दी है। इसके साथ ही उन्होनें आरोप लगाने वाली महिला की भी जांच किये जाने की मांग की है। * पुलिसकर्मी पर लगे समझौता कराने के आरोप इस पूरे मामले में किशोरी की मॉ ने अरेरा हिल्स में पदस्थ एसआई प्रकाश राजपूत पर गंभीर आरोप लगाये है। उसका कहना है कि प्रकाश राजपूत उसके पास मामले को निपटाने के लिए पैसे का ऑफर लेकर आया था, और उस पर समझौता करने का दबाव बना रहा था। इस पर डीसीपी श्रध्दा तिवारी का कहना है कि पुलिस कर्मी का नाम सामने आने पर इस बिंदु की भी जांच की जा रही है, यदि पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। जानकारी के मुताबिक एसआई प्रकाश राजपूत पहले मिसरोद थाने में पदस्थ था, जिसे एक झगड़े के मामले में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथो पकड़ा था। * नामजद के बाद भी पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात के खिलाफ मामला पीड़ीत मासूम की मॉ पुलिस कार्यवाही से नाराज है, उनका कहना है कि उसने नामजद शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। और मामले में अब तक किसी की न तो गिरफ्तारी की गई और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस का तर्क है की पीड़ित बच्ची के 164 के बयान दर्ज होने के बाद मामले में नामजद आरोपी बनाये जायेगे। जुनेद / 1 मई