राज्य
02-May-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम के पर्चा वापस ले भाजपा में शामिल होने पर बहुजन समाज पार्टी के इन्दौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ने टिप्पणी करते कहा है कि कांग्रेस का यह फुस्सी बम बहुजन समाज पार्टी के लिए एटमबम साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम पूरे दमखम के साथ न केवल चुनाव लड़ेंगे, बल्कि इन्दौर से चुनाव जीत कर एक इतिहास भी रचेंगे। तलावली चांदा के समीप सिंगापुर टाउनशिप में बसपा कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में बसपा के पूर्व सांसद एवं स्टार प्रचारक बुद्धसेन पटेल की उपस्थिति में इन्दौर के बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी ने कुछ इस अंदाज में अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी को डरा - धमका कर या सत्ता के मद में चूर होकर ईडी, सीबीआई का खौफ पैदा कर नामांकन वापस कराया, वैसा ही खेल भाजपा के लोगों ने मेरे साथ खेलने का प्रयास किया, मुझे भी लाखों रुपयों का लालच देकर तथा डरा - धमका कर बैठाने का प्रयास किया गया, लेकिन मैं मान्यवर कांशीरामजी का शेर हूं, जो न तो झुक सकता है, न ही बिक सकता है। बैठक में पूर्व बसपा रीवा सांसद एवं स्टार प्रचारक बुद्धसेन पटेल ने कहा कि इन्दौर में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं है, इसका फायदा बसपा को मिल सकता है, कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ अपनी जवाबदारी सम्हाल लेवें, हमें संजय सोलंकी के रुप में एक मजबूत, शिक्षित व योग्य प्रत्याशी मिला है, हम इन्दौर में धर्म के नाम पर राजनीतिक नफरत फैलाने वालों को सबक सिखाकर नया इतिहास रच सकते हैं। बैठक को महेश बड़ोनिया, मेहरबानसिंह चौहान, श्रीमती उषा मोर्य, बलिराम वर्मा, लक्ष्मण उज्जैनी, राजू यादव, दीपक अहीरवार, नंदकिशोर मरमट, शिवपूजन बोद्ध, राजेन्द्र अहीरवार, ओमप्रकाश बारदी, डी डी अहीरवार आदि ने भी सम्बोधित किया. संचालन विरेन्द्र निराला ने एवं आभार दीपक अहीरवार ने माना। आनन्द पुरोहित/ 02 मई 2024