राष्ट्रीय
02-May-2024


अधिवक्ता केसी कौशिक के रायबरेली पहुंचने से राजनीतिक गतिविधियों तेज रायबरेली,(ईएमएस)। यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इसी बीच बुधवार रात दिल्ली से अधिवक्ताओं की एक टीम रायबरेली पहुंची। इस टीम वरिष्ठ अधिवक्ता केसी कौशिक भी हैं, इससे संभावना जताई जा रही है इस सीट से गांधी परिवार से कोई चुनाव लड़ेगा.। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता केसी कौशिक के रायबरेली पहुंचने से राजनीतिक गतिविधियों तेज हो गई हैं। पार्टी का चुनाव चिह्न भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय को भेज दिया गया है। इससे ऐसा माना जा रहा है कि गांधी परिवार का सदस्य ही अपनी परंपरागत सीटों पर चुनावी मैदान में उतरना तय है। इनमें से राहुल-प्रियंका दोनों लड़ेंगे या फिर किसी एक सीट पर ही गांधी परिवार का सदस्य चुनाव लड़ेगा। यह अभी भी सस्पेंस है। यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी के अनुसार नामांकन की तैयारी पूरी हो चुकी है। जैसे ही प्रत्याशी के नामा फाइनल होंगे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। कांग्रेस ने पहले 2 मई को रायबरेली और 3 मई को अमेठी सीट पर प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रत्याशी के नाम फाइनल नहीं होने से 3 मई को दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की तैयारी है। वहीं 3 मई को प्रियंका गांधी का फतेहपुर सीकरी में रोड शो है। कुछ पदाधिकारियों का दावा है कि प्रियंका गांधी दो मई को ही किसी भी वक्त आकर नामांकन कर सकती हैं। हालांकि कांग्रेस इस बार रायबरेली और अमेठी पर अंतिम समय तक सस्पेंस बनाए हुए है। 20 मई को पांचवें चरण की सीटों पर मतदान होना है। पांचवें चरण में उत्तरप्रदेश की रायबरेली, अमेठी, जालौन, मोहनलालगंज, लखनऊ, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा। सिराज/ईएमएस 02मई24