राज्य
02-May-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) इंदौर संसदीय सीट पर कांग्रेस की तरफ से घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने 29 अप्रैल को नामांकन वापस ले लिया था। डमी प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल का इससे पहले ही नामांकन खारिज हो चुका था। इस फैसले के खिलाफ उनके द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने 30 अप्रैल को सुनवाई की थी। तब हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कहा, जिस सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट को अधिकृत प्रत्याशी बनाने की मांग की गई है, वो अब दौड़ में ही नहीं है। उसका फॉर्म तो नामांकन की स्क्रूटनी के समय ही रिजेक्ट हो चुका है। अगर इस पर आपत्ति है तो अलग से चुनाव याचिका दायर कर सकते हैं। अब कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल ने इंदौर हाईकोर्ट की एकलपीठ के याचिका खारिज करने के फैसले को फिर चुनौती दी है। जिसमें सुनवाई 3 मई को होगी और कोर्ट अपीलकर्ता और चुनाव आयोग दोनों का पक्ष सुनेगा। बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी फॉर्म-B में अक्षय कांति बम के साथ सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट के रूप में पटेल का नाम दिया था। पटेल ने अपनी याचिका में इसे भी मुद्दा बनाया है। आनन्द पुरोहित/ 02 मई 2024