राज्य
02-May-2024


जबलपुर, (ईएमएस)। शहर की दो शासकीय राशन दुकानों में हो रही अनियमितता के मामलें में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल में सदस्य राजीव कुमार टण्डन ने संज्ञान लेकर कलेक्टर से जांच कर ३ सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि, बिलहरी स्थित राशन दुकान में राशन हितग्राही को राशन लेने के लिये परेशान होना पड़ रहा है। हितग्राहियों का कहना है कि सेल्समैन द्वारा अंगूठा लगवा लिया जाता है और फिर दो-तीन दिन बाद राशन देने का कहा जाता है। जिस कारण हितग्राहियों को बार-बार राशन की दुकान के चक्कर काटना पड़ रहा हैं। इसी तरह बिलहरी क्षेत्र की ही एक अन्य राशन की दुकान महीने में दो दिन ही खुलने का मामला सामने आया है। महीने में सिर्फ दो दिन दुकान खुलने से हितग्राहियों/उपभोक्ताओं को पर्याप्त राशन नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिये चक्कर काटना पड़ रहा है। सुनील // मोनिका // ०२ मई २०२४ // ५.३६