राज्य
02-May-2024


शहडोल संभाग को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए 08 मई से चलेगा सफाई पखवाड़ा स्वच्छता पखवाडे में नागरिकों और स्वयं सेवी संस्थाओं का भी लें सहयोग- कमिश्नर शहडोल (ईएमएस)। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद ने कहा है कि शहडोल संभाग को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नागरिकों में संस्कार डालने की आवश्यकता है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग प्राकृतिक तौर से समृद्ध है, इसकी सुंदरता को हम और अधिक अच्छा बना सकते हैं इसके लिए सभी के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग को स्वच्छ और संुदर बनाने के लिए आगामी 08 मई से शहडोल संभाग में स्वच्छता पखवाड़ा चालाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़े में सभी नगर पालिका अधिकारी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। सभी नगरपालिका अधिकारी स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को अपने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने, नगरों में पौधरोपड़ करने तथा कचरे को डस्ट बीन में ही रखने के लिए प्ररित करेंगे। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वच्छता पखवाड़े में नगर को स्वच्छ रखने के लिए नालियों की साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कराएंगे तथा नगरों के दुकानदारों को ताकित करेंगे कि दुकानदार अपनी दुकान में डस्टबीनों का उपयोग करेंगे तथा डस्टबीन में कचरा डालने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी नगरीय क्षेत्रों में पॉलीथीन, एवं कचरे से भरी नालियों की समुचित साफ-सफाई कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बारिस से पूर्व किसी भी नागरिक के घर मे बारिस का पानी न घुसे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों केा निर्देश दिए हैं कि वे होटल मालिकों, दुकानदारों, की बैठकें लें तथा उन्हें अपने होटलों और दुकानो के सामने डस्टबीन रखने के लिए ताकित करें तथा जो दुकानदार या होटल मालिक अपने होटलों और दुकानों के सामने डस्टबीन नहीं रखता है ऐसे दुकानदारों और होटल मालिकों के ऊपर जुर्माना भी लगाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता पखवाड़े में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों स्वयंसेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लें तथा उनसे श्रमदान भी कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्वच्छता पखवाडे़ में परिणाम मूलक कार्यक्रम होना चाहिए, स्वच्छता पखवाड़े के बाद शहडोल संभाग स्वच्छ और सुंदर दिखना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अमरकंटक में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अमरकंटक को स्वच्छ और सुदर बनाने की आवश्यकता है। कमिश्नर ने मुख्य नगर पलिका अधिकारी अमरकंटक को निर्देश दिए कि अमरकंटक के सभी घाटों की समुचित साफ-सफाई कराएं अमरकंटक के सभी सरोवरों में पॉलीथीन और गंदगी किसी भी स्थिति में नहीं हेानी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि अमकंटक की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के नगरीय क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण करने की आवश्यकता है इससे शहडोल संभाग की प्राकृतिक सौंदर्य में इजाफा होगा। बैठक में अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री अमन वैष्णव, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय, परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण श्री अमित तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अक्षत बंुन्देला, नगर पलिका अधिकारी पसान, श्री प्रशंात आर्मो, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन श्री अरविंद शर्मा, नगर पलिका अधिकारी अमरकंटक श्री चैन सिंह परस्ते, एवं अन्य नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे। / ईएमएस / 02 मई 2024