राज्य
02-May-2024


पेयजल की शुद्धता की साप्ताहिक जांच कराएं- कमिश्नर बिजुरी और डोला में पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाएं- कमिश्नर कमिश्नर ने की संभाग स्तरीय बैठक मंे पेयजल व्यवस्था की समीक्षा शहडोल (ईएमएस)। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद ने शहडोल संभाग के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिको को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल प्राथमिकता के साथ मुहैया कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन नगर पालिका क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है ऐसे नगरपालिका क्षेत्रों के वार्डों का मुख्यनगर पालिका अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण करें तथा पानी वितरण की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाएं साथ ही नागरिकों को पेयजल के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने सभी नगर पालिका अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि ग्रीष्मकाल में सभी नागकरिको को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो यह उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता हेानी चाहिए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि नागरिकांें को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पेयजल की साप्ताहिक जांच कराएं, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद ने उक्त निर्देश आज पेयजल व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक में नगर पलिका अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने नगर पालिकावार पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में बिजुरी एवं डोला नगर पालिकाओं के कुछ वार्डों मे टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि टेंकरो से पानी देने की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनांए तथा नागरिकों को उनके घरों में ही पेयजल उपलब्ध हो इसकी मानीटरिंग निरंतर करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रतिदिन वार्डो के भ्रमण पर जाएं तथा पेयजल व्यवस्था की निरंतर मानीटरिंग करें। कमिश्नर ने बैठक में शहडोल एवं अनूपपुर नगरों की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि इन नगरों की बढ़ती हुई जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था की कारगर व्यवस्थाएं लंबे समय के लिए बनाएं तथा निकट भविष्य में नागरिकों को सहजता से कैसे पेयजल उपलब्ध होगा इसकी कार्य योजना भी बनाएं। बैठक में कमिश्नर ने नगरीय निकाय वार अमरकंटक, व्यौहारी, कोतमा, बकहो, डूमरकछार, बनगवां, पाली, जैतहरी, नौरोजाबाद, बुढ़ार, धनपुरी खांड एवं अन्य नगरीय निकायों की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन नगर पालिका क्षेत्रों में नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति टैंकरों से की जाती है ऐसे सभी नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी टेैंकरो से पानी की आपूर्ति के फोटोग्राफ्स प्रतिदिन मुझे उपलब्ध करांएगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ग्राीष्मकाल में नागरिकों को पेयजल मुहैया कराना मुख्य नगर पालिका अधिकारियेां को शासकीय एवं नैतिक दायित्व है अतः सभी नगर पालिका अधिकारी प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की स्वयं मानीटरिंग करें वार्डो का भ्रमण करें ओर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने नगर पालिकाओ मे ंसाफ सफाई व्यवस्था के कार्यो एंव निर्माण कार्याें की भी नगरीय निकाय वार समीक्षा की । बैठक में अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री अमन वैष्णव, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय, परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण श्री अमित तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अक्षत बंुन्देला, नगर पलिका अधिकारी पसान, श्री प्रशंात आर्मो, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन श्री अरविंद शर्मा, नगर पलिका अधिकारी अमरकंटक श्री चैन सिंह परस्ते, एवं अन्य नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे। / ईएमएस / 02 मई 2024