राज्य
02-May-2024
...


इंदौर-उज्जैन संभाग के कलेक्टरों-एसपी की बैठक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश भोपाल (ईएमएस)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि 7 और 13 मई को होने वाले मतदान के दौरान मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिये क्रिटिकल (संवेदनशील व अतिसंवेदनशील) मतदान केन्द्रों के भीतर व बाहर सीसीटीवी लगाए जाएं। इन कैमरों से होने वाली वेब कास्टिंग की निगरानी की पुख्ता व्यवस्था करें, जिससे किसी केन्द्र पर मतदान में अनियमितता दिखाई दे, तो तत्काल कार्रवाई की जा सके। राजन ने गुरुवार को इंदौर और उज्जैन संभाग के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक की। सीईओ ने कहा कि बल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं। जिन भवनों में पांच या उससे अधिक मतदान केन्द्र हैं वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश भी दिये गए। मतदाताओं को जागरुक करने गांव गांव दल बनाएं दोनों ही संभागों की संभागीय समीक्षा बैठक में चुनाव पूर्व तैयारियों की जानकारी सीईओ राजन द्वारा ली गई और मतदाता पर्ची वितरण का काम सौ फीसदी कराने व मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने वाले अधिकाधिक कार्यक्रम करने के लिए कहा गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि अधिकारी अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें। अवैध धन, मदिरा व अन्य मादक पदार्थ व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करें। साथ ही, अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बॉन्ड ओवर की कार्रवाई में तेजी लाने और जिलाबदर आदेश का पालन कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह तय किया एये कि एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी सतर्क होकर काम करें। जहां ज्यादा वोटर, वहां अतिरिक्त मतदान टीम तैनात करें राजन ने बल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिन भवनों में पांच या उससे अधिक मतदान केन्द्र हैं वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश भी दिये गए। साथ ही कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां अतिरिक्त मतदान कर्मियों की तैनाती करें, जिससे मतदान सुचारू रूप से चलता रहे। मतदाता जागरुकता के लिए स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाए। इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाए। इसके लिए गांव वार दल बनाये जाये। मतदाताओं को वोट डालने के लिये घर-घर जाकर प्रेरित करने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी हर मतदान केन्द्र के लिये स्थानीय दल गठित करें। मतदान दिवस पर पर भी इस दल का सहयोग लेकर लोगों को मतदान के लिये बुलाएं।