राज्य
02-May-2024


ठाणे, (ईएमएस)। शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के मद्देनजर ठाणे पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कुल 514 मामले दर्ज किए हैं. ठाणे जिले के 23-भिवंडी, 24-कल्याण और 25-ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा आम चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जिले में पुलिस विभाग द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने कई स्थानों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किये हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 16 मार्च से 30 अप्रैल तक पुलिस ने विभिन्न अभियानों में कुल 514 अपराध दर्ज किये हैं. इसमें 23-भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में मादक द्रव्य विरोधी अधिनियम के तहत 5 अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के 78 मामले और अवैध हथियार रखने के 46 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 24- कल्याण लोकसभा क्षेत्र में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत 25 मामले, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के 211 मामले, अवैध हथियार रखने के 72 मामले और एक अन्य मामला दर्ज किया गया है। वहीं 25-ठाणे लोकसभा क्षेत्र में, मादक द्रव्य विरोधी अधिनियम के तहत 9 मामले, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अधिनियम के तहत 30 और शस्त्र अधिनियम के तहत 37 मामले दर्ज किए गए हैं। ठाणे जिले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के कुल 319 मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें 5 हजार 531 लीटर शराब, 241 एमएल (71 हजार 330 लीटर वॉश), कीमत- 30 लाख 85 हजार 130 रुपये, नकद रकम 26 हजार 660 रुपये और 1 टेंपो, 1 कार, 1 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया. अवैध हथियार रखने के मामले में कुल 155 मामले दर्ज किए गए हैं और 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में 11 पिस्तौल, 2 रिवॉल्वर, 9 देशी कट्टा, 1 एयर गन, कुल 7 लाख 29 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. साथ ही 48 जिंदा कारतूस (कीमत- 11 हजार 950 रुपए), 149 कोयता, चॉपर, चाकू, कृपाण, तलवार, कीमत 35 हजार 275 रुपये, 10 मोबाइल फोन, 9 गाड़ियां और 900 रुपये नकदी भी जब्त की गई है. मादक द्रव्य निरोधक अभियान में कुल 39 प्रकरण दर्ज किये गये तथा 2,860.12 किग्रा एमडी पाउडर (मूल्य-27 करोड़ 82 लाख 49 हजार 202 रूपये), कोकीन पाउडर 27.05 ग्राम (मूल्य-11 लाख रूपये), गांजा 37 किग्रा 273 जीएम (कीमत 6 लाख 43 हजार 450 रुपए), 18 बोतल कफ सिरप (3 हजार 510 रुपए), 104 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए), इस प्रकार कुल 28 करोड़ 4 लाख 35 हजार 562 रुपये कीमत का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. साथ ही 7 गाड़ियां और 14 मोबाइल फोन के साथ 1 लाख 93 हजार 130 रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं. इसके अलावा अवैध रूप से गुटखा रखने और बेचने के मामले में कुल 15 मामले दर्ज किये गये हैं, जिसमें 75 लाख 21 हजार 538 रुपए (5 वाहन और 4 मोबाइल फोन सहित) मूल्य के माल जब्त किए गए हैं और 700 रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं. साथ ही विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में 5 लाख 40 हजार रुपये जब्त किये गये हैं. स्वेता/संतोष झा- ८.२०/०२ मई/२०२४/ईएमएस