राष्ट्रीय
02-May-2024
...


■ अतीश दीपंकर भागलपुर, (ईएमएस) | अपनी मांगों को लेकर के नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में ठेका पर कार्यरत मजदूरों ने एनटीपीसी नारायणपुर एमजीआर को झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले आज गुरुवार के सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रेल चक्का जाम कर कोयला बाधित कर दिया । एनटीपीसी डीजीएम एचआर भास्कर गुप्ता ने लिखित आश्वासन दिया कि मजदूरों की मांगों को 5 मई को प्रबंधन के साथ वार्ता की जाएगी । मजदूरों ने इस आश्वासन पर हड़ताल समाप्त किया । आपको बताते चले कि, ये मजदूर अक्सर अपनी मांगों को लेकर के आए दिन हड़ताल करते रहते हैं। इन मजदूरों को हमेशा नवरत्न कंपनी एनटीपीसी के प्रबंधन आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करवा देती हैं ! ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। इन मजदूरों ने कहा कि उन्हें तीन महीना से वेतन नहीं दिया गया है। आश्चर्य की बात तब लगती है कि जब एनटीपीसी जैसे महारत्न नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में ठेका पर कार्यरत मजदूरों को पैसा बकाया रखती है ! और आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करवा देती है। मजदूरी नहीं मिलता देख पुण: यह मजदूर फिर हड़ताल कर देते हैं । आखीर ऐसा कब तक चलता रहेगा ? इन मजदूरों के साथ न्याय कब होगा ? अपनी वाजिब मांगों को लेकर के यह मजदूर तपती गर्मी में भी आज रेल ट्रैक पर जमे रहें और अपनी मांगों को लेकर के एनटीपीसी के विरुद्ध नारे लगाते रहें। झारखंड मजदूर कल्याण संघ के प्रतिनिधियों और एनटीपीसी प्रबंधन के बीच जो सहमति बनी है वह इस प्रकार हैं। मजदूरों से दुर्व्यवहार करने वाले वाले मुन्शी मुन्ना सिंह को कार्य से हटाया जाये। संवेदक खुर्शीद आलम के अमानवीय व्यवहार को देखते हुए उनके द्वारा कुकृत्य कारनामों से एनटीपीसी को हुई क्षति के लिये उसे एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा दंडित किया जाय।अधिकारी तौफीक अहमद पर अंकुश लगाया जाय। पेट्रोलिंग गार्ड का बकाया 3 महिने का वेतन 10 मई के अंदर करना सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावा अन्य मुद्‌दो पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा संघ प्रतिनिधियों के बीच एक सप्ताह के अंदर बैठक कर निर्णय लिया जाय। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उप्पुक्त मुद्‌द्रो पर एनटीपीसी प्रबंधन के साथ बैठक बुलाई जाएगी। देखने वाली बात यह होगी कि यह आश्वासन आश्वासन ही रहता है। या यह आश्वासन मजदूरों के लिए पूरा करने वाली होगी। अक्सर नवरत्न कंपनी एनटीपीसी पर आश्वासन पूरा नहीं करने का आरोप आए दिन लगता रहता है।