खेल
04-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व में विराट कोहली को भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करनी चाहिये जबकि कप्तान रोहित शर्मा को नंबर तीन पर उतरना चाहिये। टी20 विश्व कप जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड से होना है। जडेजा ने कहा कि मेरे विचार से विराट पारी की शुरुआत करें। ऐसे में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर उतरें। इससे उन्हें आराम से खेलते हुए खेल को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। एक कप्तान के रूप में उनके दिमाग में उस समय बहुत कुछ चल रहा होगा। विराट के होने से निरंतरता की कमी नहीं रहेगी। इसलिए उन्हें खेलने का अवसर दिया जाना चाहिये। वह शीर्ष पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते है। वह शुरूआती कुछ ओवर खेलने के बाद स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ हो हो जाते हैं। मेरी पसंद हमेशा से यही रही है कि अगर विराट इस टीम में हैं, तो उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिये। साथ ही कहा कि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी की नजरें हार्दिक पर रहेंगी। वह एक विशेष खिलाड़ी जो अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी के बल पर भी टीम में जगह बना सकता है। वहीं पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना ​​है कि यजुवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव को विश्व कप में अंतिम एकादश में एक साथ खिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कुलदीप और चहल दोनों को खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि हमारा एक्स-फैक्टर चहल है। उनकी साझेदारी उपयोगी होगी क्योंकि आप उन विकेटों पर खेल रहे हैं जहां एक स्पिनर को दबाव बनाने की जरूरत है। गिरजा/ईएमएस 04 मई 2024