राष्ट्रीय
04-May-2024


नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरुण बी रेड्डी को शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पुलिस की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अरुण बी रेड्डी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। रिमांड पर पुलिस अरुण से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि वीडियो किसने बनाया था और कब बनाया। फेक वीडियो एक्स पर पोस्ट करने के पीछे क्या मकसद था। दिल्ली पुलिस की दस सदस्यीय टीम जांच के लिए पांच दिनों से हैदराबाद में डेरा डाले है। पुलिस ने अरुण बी रेड्डी के पास से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। दोनों इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच कर पुलिस पता करेगी कि फेक वीडियो इसने खुद बनाया था या किसी की मदद ली थी या किसी अन्य ने बनाया था। पुलिस हर तथ्य को सामने रख कर जांच कर रही है क्योंकि यह देश के गृहमंत्री से जुड़ा हुआ है। सिराज/ईएमएस 04मई24