राष्ट्रीय
04-May-2024


- 20 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना बरामदगी का दौर चल रहा है. यहां लगातार कस्टम विभाग द्वारा करोड़ों रूपये मूल्य का सोना जब्त किया जा रहा है. एक बार फिर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करों की साजिश को नाकाम कर दिया. बताया गया है कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर 12.74 किलोग्राम सोना जब्त किया है। तस्कर मल द्वार, अंडरवियर और पानी की बोतलों में सोने की तस्करी कर रहे थे। तस्करों से जब्त किए गए सोने की कीमत 8.17 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही कस्टम विभाग ने 20 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. कस्टम विभाग ने 20 अलग-अलग मामलों में यह कार्रवाई की है. जाँच में यह भी खुलासा हुआ कि विमान की सीट के नीचे एक पाइप में सोना छिपाया गया था। इन सभी मामलों में एयरपोर्ट के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी समेत 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. - अफगानी महिला द्वारा सोने की तस्करी डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी कर रही एक अफगानी महिला को हिरासत में लिया. इस महिला के पास से 25 किलो सोना बरामद किया गया. इस सोने की कीमत 18.6 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला दुबई से मुंबई पहुंची थी। इसके बाद इस महिला के पास से 25 किलो सोना जब्त किया गया. संजय/संतोष झा- २.२०/०४ मई/२०२४/ईएमएस