क्षेत्रीय
04-May-2024
...


० ट्रेनों के यात्रियों को अग्नि सुरक्षा जागरूकता के महत्व की जानकारी तथा फ्रंट लाइन कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण ० अग्नि सुरक्षा जागरूकता के महत्व की जानकारी रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल बुकिंग स्टाफ को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया रायपुर(ईएमएस)। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार रायपर मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में 01 मई से 07 मई 2024 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है | यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है | अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा जागरूकता अभियान चलाकर आगजनी की घटनाओं के जोखिम को कम करना है | इसी कड़ी में रायपुर मंडल द्वारा मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा मण्डल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में विभागीय स्तर पर आग की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है | गाड़ियों के पैंट्रीकारों व कोचों में अग्नि सुरक्षा की जांच की जा रही है | यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करते समय अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्वलनशील सामानों के साथ यात्रा नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है | उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी प्रतिबंधित सामानों को ट्रेन में नहीं ले जाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है | आपातकालीन स्थिति में आग की रोकथाम के लिए स्टेशनों और गाड़ियों के कोचों में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए गए है । साथ ही गाड़ियों व विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत रेलकर्मियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि वे कार्यालयों एवं गाड़ियों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर अग्नि दुर्घटना का बचाव प्रभावी रूप से कर सकें | अग्नि सुरक्षा जागरूकता के महत्व की जानकारी रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल बुकिंग स्टाफ को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। मंडल संरक्षा विभाग के नागरिक सुरक्षा निरीक्षक द्वारा अग्नि सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया गया | प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा निरीक्षक के द्वारा क्लास लेकर सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। रेलवे प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान से यात्रियों में बेहतर सुरक्षित यात्रा के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 4 मई 2024