खेल
04-May-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। कोलकाता ने जब पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे, तब उनके एक छोर संभालकर वेंकटेश अय्यर ने 70 रन बनाकर टीम को 169 रन तक पहुंचा दिया। यह स्कोर मुंबई हासिल नहीं कर सकी और 145 रन ऑल आऊट होने के साथ ही उन्होंने 24 रन से यह मुकाबला गंवा दिया। अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने अय्यर ने कहा कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में, मुझे स्थिति के मामले में लचीला होना होगा। जब मैंने गेंद को अच्छे से हिट करना शुरू किया तब 2 और विकेट गिरे और मैंने सोचा कि मुझे एंकर की भूमिका निभानी होगी। यह चौथी या 5वीं बार है, जब मनीष ने पैड अप किया है। इस बार उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला। रसेल और रमनदीप को ऊपर भेजने से बेहतर है कि मनीष को रखा जाए जो एंकर की भूमिका निभा सके। वेंकटेश ने कहा कि गेंद पकड़ में थी और यह दो गति वाला विकेट था। मैं एक स्मार्ट क्रिकेटर बनने की कोशिश करता हूं। मेरे लिए पीयूष चावला और तेज गेंदबाजों का पीछा करना आसान होता। टीम को अंत तक मेरे बने रहने की जरूरत थी। वहीं गांगुली से मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई पर उन्होंने कहा कि मैं दादा (सौरव गांगुली) का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वहीं, केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मेरी अभी स्टार्सी (मिशेल स्टार्क) से बात हो रही है। उन्हें मैंने बताया कि यह खेल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण था। अगर हम इसे हार जाते तो 4 में से 2 मुकाबले प्लेऑफ तक जाने के लिए जीतने पड़ते। यह हमारे लिए खूबसूरत जीत रही। आशा है कि हमने इसे संजोकर रखा होगा। लेकिन परसों भी हमारा मैच है। श्रेयस ने इंपेक्ट प्लेयर रूल पर कहा कि निश्चित रूप से इस प्रभाव खिलाड़ी नियम से हमें इस खेल में मदद मिली है। आशीष दुबे / 04 मई 2024