खेल
04-May-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। मुंबई इंडियंस के लिए वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले को जीतने के लिए आंकड़े पक्ष में थे लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने पहले गेंदबाजी और बाद में बल्लेबाजी में इतनी गलतियां की कि उन्हें हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के कारणों पर बात की। उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तब मेरा मतलब है कि स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी पारी में हम साझेदारी नहीं बना सके और विकेट खोते रहे। यह बड़ा कारण बना। टी20 में यदि आप साझेदारी नहीं बनाते हैं तो यह आपको महंगा पड़ता है। हार्दिक ने कहा कि ज्यादा नहीं पर बहुत सारे सवाल हैं लेकिन उनका जवाब देने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन अभी ज्यादा कुछ कहने को नहीं है। हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया था लेकिन पहली पारी के बाद विकेट थोड़ा बेहतर हो गया क्योंकि ओस आ गई। मैं खुद से कहता हूं, युद्ध के मैदान को कभी मत छोड़ो, कठिन दिन आते हैं लेकिन अच्छे दिन भी आते हैं, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन चुनौतियां तुम्हें बेहतर बनाती हैं। आशीष दुबे / 04 मई 2024