04-May-2024
...


-दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से पहले ही दे चुके थे इस्तीफा -कांग्रेस के 5 अन्य नेताओं ने थामा भाजपा का दामन नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर कयासों का बाजार गरम करने वाले अरविंदर सिंह लवली आखिकार भाजपा में शामिल हो गए। इसी के साथ लवली के अगले कमद को लेकर जारी अटकलों का दौर भी थम गया। लवली के साथ ही कांग्रेस नेता राजकुमार चौहान, तीन बार के विधायक रहे नसीब सिंह, अमित मलिक, और नीरज बैसोया ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। तमाम कयासों और अटकलों को विराम लगाते हुए दिल्ली कांग्रेस के पू्र्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली शनिवार 04 मई को भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ में कांग्रेस नेता नसीब सिंह नीरज बसोया और राजकुमार चौहान ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। यह उनका भाजपा में दूसरी बार शामिल होने का कार्यक्रम है। इससे पहले भी वो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके थे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद त्याग दिया था। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और उम्मीदवार उदित राज, कन्हैया कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया था। यह अलग बात है कि भाजपा में शामिल हुए लवली ने पार्टी छोड़ने के बाद इस पर कुछ नहीं कहा, अलबत्ता वो कह रहे हैं कि पहले भी मैंने स्पष्ट किया था और अपने इस्तीफे के साथ भेजे पत्र में भी मैंने कहा था कि अगर मैं कहीं शामिल होना चाहता हूं तो मुझे एक लाइन का इस्तीफा लिखने से कौन रोक रहा। लवली कहते हैं कि इस्तीफे में कारण इसलिए दर्शाए गए हैं ताकि शायद उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए। जिस प्रकार से लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा, उससे यदि पीड़ा ना होती तो क्यों पद छोड़ते। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें थोड़े ही पार्टी से बाहर निकाला जा रहा था। यह फैसला उनका अपना है। हिदायत/ईएमएस 04मई24