राज्य
04-May-2024


- पंडित अजय याज्ञिक करेंगे संगीतमय सुंदरकांड का वाचन भोपाल (ईएमएस)। श्री बाबूलाल भगवती सोनी ट्रस्ट 12 मई को मुक्ताकाश मंच रवीन्द्र भवन में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन कर रहा है। जिसमें मानस मयंक पं. अजय याज्ञिक संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन 16वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस वर्ष का विषय जाकर नाम सुनत सुभ होई। मोरे गृह आवा प्रभु सोई रखा गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सोनी एवं सचिव प्रमोद नेमा ने बताया कि आयोजन शाम 5:30 बजे प्रारंभ होगा। सुंदरकांड की प्रस्तुति में आए सभी श्रद्धालुओं का चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा । इसके साथ ही सुंदरकांड की टीका एवं हनुमान चालीसा की छोटी पुस्तिका का वितरण होगा। बैठक व्यवस्था पहले आएं पहले पाएं के आधार पर रहेगी। सुंदरकांड के समापन पर भक्तगणों द्वारा भगवान श्री राम की आरती के साथ पुष्पवर्षा भी की जाएगी। नेमा ने बताया कि पंडित अजय याज्ञिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कथा वाचक हैं। वे दुनिया के लगभग 50 देशों में सुंदरकांड की प्रस्तुति दे चुके हैं। याज्ञिक की पारायण एवं गायन की अतिविशिष्ठ शैली में श्रवण अनुशीलन श्रोताओं को भाव विभोर कर देता है। भोपाल में पं. अजय याज्ञिक श्री बाबूलाल भगवती सोनी ट्रस्ट द्वारा पिछले 15 वर्षों से आयोजित कार्यक्रम में सुंदरकांड की सुमधुर प्रस्तुति दे चुके हैं। ट्रस्ट के संरक्षक अशोक गुप्ता दृष्टि, प्रवक्ता अंशुल जैन, गोविन्द बंसल, संजय अग्रवाल पुड़ी, प्रभात सोनी, केशव फुलवानी, निहाल साहू सोनू आदि ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। विनोद / 04 मई 24