अंतर्राष्ट्रीय
04-May-2024


टेक्‍सास (ईएमएस)। ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में तेज बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। कीचड़ की बाढ़ की वजह से सैकड़ों की संख्‍या में वाहनों के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। केंद्र के साथ ही प्रांत की सरकार लोगों को बचाने में जुटी है। इस ब्राजील के इतिहास का सबसे खौफनाक और गंभीर प्राकृतिक आपदा बताया जा रहा है। ब्राजील में मूसलाधार बारिश से सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो चुका है। रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत के साओ सेबेस्टियाओ डो साई में इतनी बारिश हुई कि पूरा इलाका ही डूब गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की समस्‍याएं बढ़ा दी हैं। हजारों की तादाद में लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाना पड़ा है। ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में स्‍कूल कॉलेज से लेकर व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान तक बंद हैं। सरकार अभी तक हजारों की तादाद में प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचा चुकी है। अमेरिका के टेक्‍सास में भी मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। घरों में पानी भरने की वजह से राहत एवं बचाव दल के सदस्‍यों ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए अभियान चलाया है। बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं। जिन सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते थे, अब वहां बोट चलाती दिख रही हैं। टेक्‍सास में कमर्शियल से लेकर आवासीय परिसरों तक में पानी भर गया है। मुख्‍य सड़क छोड़िए गलियों की सड़कों पर भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है। हालात को देखते हुए स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। आशीष दुबे / 04 मई 2024

खबरें और भी हैं