ट्रेंडिंग
04-May-2024
...


खुद जाकर बनारस से चुनाव लड़ते है अहमदाबाद (ईएमएस)। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बनासकांठा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा कहने के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधकर उन पर शहंशाह जैसा जीवन जीने का आरोप लगाया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं, ये शहजादे 4000 किलोमीटर पैदल चले हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए पैदल चले हैं। मेरे भाइयों, बहनों, किसानों, मजदूरों से मिले हैं। सबसे प्यार से मिलकर पूछा है कि तुम्हारे दिल में क्या मुश्किलें हैं, तुम्हारे जीवन में क्या समस्याएं हैं और हम उन्हें कैसे हल कर सकते हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा और एक ओर आपके शहंशाह... नरेंद्र मोदी हैं। महलों में रहते हैं। आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है? एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं है धूल का कुर्ता पर। एक बाल इधर से उधर नहीं होता है। वहां कैसे समझ पाएंगे आपकी मजदूरी, आपकी खेती। कैसे समझ पाएंगे कि आप किस दलदल में धंसे हुए है। महंगाई से दब चुके हो। मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेर कर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, पेट्रोल-डीजल का दाम क्या है मेरे किसान भाइयों? किस तरह से गुजारा कर रहे हो। खेती के हर सामान पर जीएसटी है। हर सामान महंगा हो चुका है। मेरी बहनें, अगर कोई त्यौहार होता है...कुछ खरीदना पड़ता है... नए कपड़े, बच्चों के लिए कोई वर्दी खरीदनी पड़ती है, फीस भरनी पड़ती है, कोई बीमार पड़ जाता है... इलाज करानी पड़ती है, तब क्या हालत होती है। ​प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधकर कहा, जब ये लोग संविधान बदलने की बात करते हैं, उसका मतलब है कि वे आपके अधिकारों को छीनना चाहते हैं। पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में लोगों के अधिकार कम करने का काम किया है। पहले के पीएम लोगों के बीच गांवों में जाते थे, लोगों की बातें और उनकी समस्याएं सुनते थे। गुजरात ने पीएम मोदी को सबकुछ दिया, सत्ता दी। पर अब आप उन्हें देखते हैं, वह बड़े-बड़े लोगों के साथ दिखते हैं, पर कभी किसानों या गरीबों के बीच नहीं दिखाते हैं। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वह किसी गरीब के घर नहीं गए। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, लाखों किसान पीएम के घर से 4 किमी दूर आंदोलन करते हैं, तब भी वह उनसे मिलने नहीं जाते। जब पीएम मोदी को पता चलता है कि चुनाव आ रहा है, वोट नहीं मिल रहा तब कानून बदल देते हैं। यहां राजपूत समाज की महिलाओं का कितना अपमान किया गया, पीएम मोदी ने क्या किया...उन्होंने प्रत्याशी हटाया? आपकी बात सुनी? पीएम मोदी की सरकार हमेशा महिला अत्याचारियों के साथ खड़ी रहती है। राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने को बीजेपी नेताओं द्वारा मुद्दा बनने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूछा, पीएम मोदी गुजरात से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? क्योंकि आपसे काम निकल चुका है, आपको भूल चुके हैं, आपसे कट चुके हैं। इसलिए वाराणसी जाकर चुनाव लडते हैं, चुनाव भारत में है, पाकिस्तान की बातें करते हैं। कहते है कांग्रेस एक्स-रे मशीन लाएगी और आपके मंगलसूत्र, भैंस ले जाएगी। हमारी 55 साल सरकार रही, कब किसी की भैंस ले ली हमने? आज देश कह रहा है... बहुत हुई आपकी नौटंकी, हमारे लिए क्या किया इसका जवाब दीजिए। आशीष दुबे / 04 मई 2024