अंतर्राष्ट्रीय
04-May-2024
...


इस्लामाबाद (ईएमएस)। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में एक वरिष्ठ पत्रकार सहित तीन लोग मारे गए जबकि आठ अन्य घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि खुजदार शहर के बाहरी क्षेत्र में चोमरोक चौक के पास सड़क किनारे लगाए बम में विस्फोट उस समय हुआ जब वरिष्ठ पत्रकार एवं खुजदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकी मेंगल अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे। उन्होंने कहा, विस्फोट में मेंगल और दो अन्य राहगीरों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मेंगल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रांतीय प्राधिकारी भी थे। वह स्थानीय अखबार के लिए लेख भी लिखा करते थे। यह हमला विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन हुआ। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मेंगल को उनके मीडिया कार्य या जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के पदाधिकारी के तौर पर काम करने के चलते निशाना बनाया गया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने इस हमले की कड़ी निंदा कर पुलिस महानिरीक्षक को अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया। आशीष दुबे / 04 मई 2024