अंतर्राष्ट्रीय
04-May-2024


पेंसिल्वेनिया (ईएमएस)। अमेरिका की पेंसिल्वेनिया कोर्ट ने शनिवार को एक नर्स को 700 साल की सजा सुनाई है। नर्स का नाम हीदर प्रेसडी है। 41 साल की हीदर पर आरोप हैं कि उसने 2020 से 2023 तक पांच अस्पतालों में 22 मरीजों को इन्सुलिन का ओवर डोज दिया था, जिससे 17 मरीजों की मौत हो गई। 2023 में न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया के नर्सिंग होम में 29 मरीजों की इन्सुलिन का ओवर डोज देने से मौत हो गई थी। कोर्ट ने हीदर को 19 केस में दोषी माना और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। नर्स ने अपनी नाइट ड्यूटी के दौरान उन मरीजों को भी इन्सुलिन लगाया जिन्हें डाईब नहीं थी। इन्सुलिन की डोज लगने के कुछ समय बाद ही 43 से 104 साल के मरीजों की मौत हो गई। विनोद उपाध्याय / 04 मई, 2024