क्षेत्रीय
04-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया थाना इलाके में बीते दिनो माचिस से खेल रही 3 साल की मासूम अचानक हादसे का शिकार होकर बुरी तरह झुलस गई थी। परिजन उसका इलाज नागपुर मेडिकल कॉलेज में करा रहे थे, वहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मूलत- तहसील जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा रहने वाले अंतुलाल कोसमे इलाके में स्थित विद्या नगर में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते हुए रहे थे यहीं झुग्गी बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसके परिवार में पत्नि सहित 3 साल की बेटी काजल थी। बीती 18 अप्रैल को काजल माचिस से खेल रही थी। खेलते समय अचानक माचिस की तीली जल गई और पास पड़ी पन्नी ने आग पकड़ ली। आग के चपेट में आकर काजल गंभीर रूप से झुलस गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहॉ उसकी हालत में सुधार न होने पर परिजन काजल को इलाज के लिये महाराष्ट लेकर चले गए और नागपुर मेडिकल कॉलेज में काजल में उसका इलाज करा रहे थे। बीते दिनों इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई। महाराष्ट पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए मर्ग डायरी बागसेवनिया पुलिस को भेजी है। जुनेद / 4 मई